Primary ka master

10 लाख रुपए सब्सिडी: इस योजना का उठाएं लाभ, 70% सब्सिडी पर मिल रहा 10 लाख तक का लोन, डेयरी फार्म खोले।

Written by Gaurav Singh

10 लाख रुपए सब्सिडी: इस योजना का उठाएं लाभ, 70% सब्सिडी पर मिल रहा 10 लाख तक का लोन, डेयरी फार्म खोले।

किसानों और पशुपालकों की आय बढाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के जरिए पशुपालकों को डेयरी फार्म शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है. इस ऋण के साथ सब्सिडी भी दी जाती है.

 

केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों को तरह तरह की योजनाओं को संचालित कर उन्हें लाभांवित करती है. ऐसे में यदि आप डेयरी फार्म खोलकर अपने खुद के रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास सुनहरा मौका है और आपके लिए खबर काम की है. डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार 10 लाख रुपए का लोन 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ दे रही है. डेयरी फार्म संचालित कर अपने खुद के रोजगार को बेहतर कर सकते हैं और यह योजना बेहद काम की है.

 

किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास

 

किसानों और पशुपालकों की आय बढाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के जरिए पशुपालकों को डेयरी फार्म शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए का ऋण दिया जाता है. इस ऋण के साथ सब्सिडी भी दी जाती है. डेयरी फार्म में दूध दही के साथ अन्य काम का व्यवसाय कर आप अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो बैंक स्टेटमेंट बिजनेस प्लान, खतौनी, मोबाइल नंबर के साथ अपनी फोटो आवेदन के दौरान जमा करनी होगी. पशुपालन विभाग की तरफ से इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

किसानों को होगा फायदा

 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस अभियान में किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा. इस योजना के साथ अन्य योजना भी पशुपालन विभाग में संचालित है, जिनमें आवेदन कर योजना का लाभ लिया जा सकता है. समय समय पर ऐसी कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, जिससे उन्हें लाभ हो सके और वे अपनी आय दोगुनी कर सके

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment