5 सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र सात सूत्री मांगों को लेकर
सिद्धार्थनगर। आदर्श शिक्षामित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी शिक्षामित्र सात सूत्री मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को लखनऊ में हुंकार भरेंगे। शिक्षा निदेशालय पर धरने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उच्चाधिकारी को सौपेंगे। ये बातें आदर्श शिक्षामित्र शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ल ने कहीं।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में शिक्षक दिवस पांच सितंबर के अवसर पर शिक्षा निदेशालय पर आयोजित धरने में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थापित करते हुए समान वेतन व सुविधाएं मुहैया कराई जाए। अब 10 हजार मानदेय से काम नहीं चल पा रहा है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे कई शिक्षामित्रों की सदमें में जान भी जा चुकी है।