Technology news

सावधान: जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट, प्रतियोगी छात्र घायल, फोन के तीन टुकड़े हुए

Written by Gaurav Singh

सावधान: जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट, प्रतियोगी छात्र घायल, फोन के तीन टुकड़े हुए

 

गोविंदपुर में ट्रेन पकड़ने जा रहे प्रतियोगी छात्र के जेब में रखे मोबाइल में अचानक विस्फोट हो गया। इसमें छात्र जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ज्ञानप्रकाश पुत्र रामप्रयाग केपी जायसवाल इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में गोविंदपुर मोहल्ले में किराये के कमरे में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका भाई उमाकांत भी उनके साथ ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है।

बताया कि बुधवार को उनके भाई को गांव जाना था, ऐसे में दोपहर 12 बजे के करीब वह ट्रेन पकड़ने के लिए कमरे से निकला। अभी वह गोविंदपुर टेंपो स्टैंड के पास पहुंचा था कि तभी उसके पैंट की जेब में रखे मोबाइल में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे मोबाइल के तीन टुकड़े हो गए और विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसका पैंट तक फट गया। यही नहीं उसकी जांघ में जख्म भी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया।

 

कैसे करें बचाव

हमेशा अपने मोबाइल का चार्जर और केबल असली ही खरीदें

जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्जर और केबल खरीदें

फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें।

ज्यादा देर तक रील्स देकने या वीडियो देखने से भी मोबाइल की बैटरी फट सकती है।

बैट्री फुल हो जाने के बाद भी चार्जर में लगाए रखने से भी मोबाइल फट सकता है

ओवर चार्जिंग से बचें और फुल चार्ज होने के तुरंत बाद प्लग को ऑफ कर दें

मोबाइल को 50 से 60 प्रतिशत ही चार्ज करें।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment