Technology news

योगी सरकार का तोहफा: 18 और 19 अगस्त को यूपी की महिलाओं को मिलेगा योगी सरकार का तोहफा, फ्री में कर सकेंगी ये काम

Written by Gaurav Singh

योगी सरकार का तोहफा: 18 और 19 अगस्त को यूपी की महिलाओं को मिलेगा योगी सरकार का तोहफा, फ्री में कर सकेंगी ये काम

महिलाओं को फ्री यात्रा कराने के लिए जिलों के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी बसों का विशेष संचालन किया जाएगा। सरकार ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है।

 

योगी सरकार आने वाली 18 और 19 अगस्त को यूपी की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। योगी सरकार के इस तोहफे का लाभ महिलाएं फ्री में उठा सकेंगी। इसको लेकर शासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। दरअसल रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए योगी सरकार महिलाओं को हर साल की तरह इस साल भी फ्री में रोडवेज बसों में सफर करवाएगी। ये व्यवस्था 18 और 19 अगस्त को रहेगी। दो दिन महिलाएं रोडवेज बसों में पूरे प्रदेश में कहीं भी फ्री में जा सकेंगी।

मैनपुरी में महिलाओं को फ्री यात्रा कराने के लिए जिलों के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी बसों का विशेष संचालन किया जाएगा। सरकार ने पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है। निर्देश दिए गए हैं की रोडवेज बस स्टैंड पर आने वाली महिलाओं को गंतव्य तक जाने के लिए यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो। रोडवेज बसों में महिलाओं को विशेष रूप से सीट दी जाए। उन्हें किसी भी कीमत पर कोई परेशानी न होने दी जाए। रक्षाबंधन के मौके पर दो दिन महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा। महिलाएं कहीं से भी कितनी भी दूरी तक का सफर निशुल्क कर सकेंगी।

 

लोकल मार्गो के लिए स्टैंड पर उपलब्ध रहेगी बसें

जहां तक मैनपुरी का सवाल है तो मैनपुरी रोडवेज के पास 79 बसों का बेड़ा है। एआरएम संजीव कुमार ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर जनपद के प्रत्येक कस्बे के लिए रोडवेज बस तैयार मिलेगी। बसों के फेर बढ़ाए जाएंगे। दिल्ली रूट पर 16 अगस्त से बसों को 24 घंटे चलाने की तैयारी है। वहीं स्थानीय स्तर पर भी बसों के रूट डायवर्ट कर उन्हें उनके फेरी को बढ़ाया जाएगा। इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, एटा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, आगरा के अलावा बेवर, किशनी, कुरावली, बिछवां, घिरोर, औंछा, बरनाहल, करहल जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज बस बस स्टैंड पर मिलेगी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment