Primary ka master

समयोजन की कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी BSA,BEO ध्यान दें

Written by Gaurav Singh

समयोजन की कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी BSA,BEO ध्यान दें

*सभी BSA,BEO ध्यान दें*

1️⃣आप अवगत है कि समयोजन की कार्रवाई गतिमान है। राज्य स्तर पर 30 जून 2024 के एनरोलमेंट डाटा के एनालिसिस में यह दिखा है की कतिपय शिक्षकों को अनुचित लाभ देने हेतु मालाफाइड इंटेंशन से उक्त विद्यालयों की छात्र संख्या सही अंकित ना करके इसे बढ़ा कर 61,91,121,151 इत्यादि दर्ज किया गया है।

2️⃣इसमें प्रथम दृष्टिया संदेह उत्पन्न होता है।ऐसे जो प्रकरण संज्ञान में आए हैं उन पर पुष्टि उपरान्त कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। यह कृत्य समायोजन की प्रक्रिया की सुचिता पर प्रश्न चिह्न लगाने जैसा है साथ ही माननीय न्यायालय के देखरेख में हो रही प्रक्रिया में माननीय न्यायालय के निर्देश का अवहेलना की श्रेणी में भी आता है।

3️⃣ऐसे विद्यालयों की सूची साझा की जा रही है बेसिक शिक्षा अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जांच करते हुए, यदि आवश्यक हो तो डाटा संशोधन हेतु पत्र ईमेल id ssaupmisinfo@gmail.com पर प्रेषित कर दें।

4️⃣पूर्व में डाटा संशोधन के नियत अंतिम तिथि के बाद BSA द्वारा प्रेषित किए गए कोई भी अनुरोध पर तब तक कोई विचार नहीं किया जाएंगे जब तक *उपरोक्त फॉर्मेट* में आपके द्वारा नहीं भेजा जाए।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment