सरकारी शिक्षिका बनते ही रचा ली दूसरी शादी बेटी की ट्यूशन टीचर से मोहब्बत, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गुरु की महिमा को तार-तार कर देने वाली एक और खबर सामने आई है जिसमें shikshika का अपने स्टूडेंट के पिता से ही कर बैठी प्यार बेटी की ट्यूशन टीचर से शादी रचा ली. विकास कुमार बरनवाल की शादी 14 साल पहले हुई थी और उसे एक बेटी भी है. जिसे ट्यूशन पढ़ाने पूजा कुमारी नामक एक युवती उसके घर आया करती थी.
बेटी को घर ट्यूशन पढ़ाने के लिए ट्यूशन टीचर आती थी, पिता को बेटी की ट्यूशन टीचर से ही प्यार हो गया. पहले तो उसने अपनी पत्नी को ट्यूशन टीचर को मुंहबोली बहन बताया ताकि पत्नी उसे घर में रहने दे सके. इसके कुछ दिनों बाद जब ट्यूशन टीचर सरकारी शिक्षक बन गई. फिर दोनों ने शादी रचा ली. जैसे ही पहली पत्नी को इसके बारें में पता चला तो विवाद हुआ. इसके बाद पति ने पहली पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया.
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पुराने बाजार मोहल्ला के रहने वाले विकास कुमार बरनवाल ने अपने बेटी की ट्यूशन टीचर से शादी रचा ली. विकास कुमार बरनवाल की शादी 14 साल पहले हुई थी और उसे एक बेटी भी है. जिसे ट्यूशन पढ़ाने पूजा कुमारी नामक एक युवती उसके घर आया करती थी. इस दौरान विकास और पूजा की आंखें चार हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. इसी बीच विकास ने पूजा के नाम पर एक ग्राहक सेवा केंद्र खुलवा लिया. जब उसकी पत्नी नीतू ने इस बारे में पूछा, तब उसने अपनी पत्नी को बताया कि पूजा उसकी बहन जैसी है और उसके नाम से ग्राहक सेवा केंद्र चलाने से उसके परिवार को आमदनी होगी. पत्नी को बहलाने के बाद वह भी उसके बहकावे में आ गई और बात आई गई हो गई.
चुपके से कर ली शादी पत्नी को निकला घर से बाहर इसी बीच पूजा को सरकारी नौकरी मिल गई और वह एक शिक्षिका बन गई. इसके बाद विकास ने चुपके से पूजा से शादी रचा ली. इस बात की जानकारी जब विकास बरनवाल की पहली पत्नी नीतू को हुई तब उसने इसका विरोध जताया. इसके बाद 20 अगस्त को उसे विकास बरनवाल ने अपने घर से बाहर निकाल दिया. इस बीच जब विकास और पूजा को उसकी पत्नी ने सड़क पर देखा, तब उसने काफी हो हंगामा किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया. मारपीट के बाद उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां नीतू के पिता ने अपने दामाद पर कई सारे आरोप लगाए हैं. बहरहाल इस मामले में पुलिस को जानकारी दी गई है तथा झाझा में शादी के बाद प्रेम प्रसंग का यह मामला चर्चा में बना हुआ है.