Primary ka master: मारपीट की घटना में तीनों शिक्षक दोषी, बीईओ ने बीएसए को दी रिपोर्ट
फतेहपुर चौरासी। दबौली प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह शिक्षक के आठ मिनट देर से पहुंचने और समय से उपस्थिति दर्ज करने पर शिक्षकों में हुए विवाद में बीईओ ने तीन शिक्षक दोषी मिले हैं। जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने कार्रवाई की बात कही है।
प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक राकेश वर्मा गुरुवार को सुबह 8:05 बजे स्कूल पहुंचे, कपड़े बदलने के बाद 8:08 बजे उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। देर से आने के बाद भी उपस्थिति में निर्धारित समय दर्ज करने पर शिक्षक इंद्रजीत और उमेशचंद्र वीडियो बनाने लगे थे। राकेश के विरोध करने पर विवाद हुआ।
राकेश ने आरोप लगाया था कि दोनों शिक्षक बुधवार सुबह 10:15 बजे आए थे। इससे पहले ही दूसरे शिक्षक ने सुबह आठ बजे दोनों की उपस्थिति लगा दी थी। बीएसए ने बीईओ देवेंद्र कुमार से जांच कराई। जिसमें तीनों शिक्षक दोषी मिले हैं। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि बीईओ से स्थलीय जांच कराई गई है। तीनों दोषी मिले हैं। कार्रवाई की जा रही है।