परिषदीय विद्यालय में बच्चों से घर का काम कराते शिक्षक का वीडियो वायरल
ज्ञानपुर। स्कूली बच्चों से घर का काम कराने के मामले में सुरियावां ब्लॉक के एक परिषदीय विद्यालय के शिक्षक फंस गए हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभियां के सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश विद्यालय के कुछ बच्चों को अपने किराये के कमरे पर काम कराने के लिए लेकर गए। वीडियो में वह बच्चों से घर में रखे सामान को एक वाहन में रखवा रहे हैं। रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे देखने के बाद अभिभावक नाराज हो गए।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। कहा कि तीन दिन में मामले की रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों से निजी काम कराना गलत है। जांच आख्या के बाद कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर सहायक अध्यापक ने कहा कि अभिभावकों से पूछकर बच्चों को घर लेकर गए थे।
Prerna DBT App Update:- प्रेरणा डीबीटी का आया नया अपडेट, अपडेट