Badi karyvahi: 32 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के वेतन मानदेय अवरूद्ध, बीएसए
नामांकन में जीरो रहे 32 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का बीएसए ने वेतन अवरूद्ध कर दिया है। प्रेरणा पोर्टल पर सभी स्कूलों का नामांकन में ग्राफ शून्य होने पर बीएसए ने शिक्षकों को कार्रवाई के दायरे में लेकर नामांकन बढ़ाने को आगाह किया।
जिले में नवीन नामांकन की स्थिति इस बार काफी कमजोर रही है। इसके लिए शासन से लगातार दबाव के साथ जानकारी मांगी जा रही है। जिले में 2709 विद्यालयों के बीच ग्रामीण के साथ नगर क्षेत्र भी शामिल है। शून्य नामांकन वाली स्थिति ग्रामीण के अलावा शहर में भी पाई जा रही है। शिक्षकों को अप्रैल से नामांकन के निर्देश दिए गए थे। इसका डाटा प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा ही अपलोड किया जाना था।
32 स्कूल की स्थिति प्रेरणा पोर्टल पर जीरो है। स्कूल के करीब 72 शिक्षकों के अलावा शिक्षामित्र व जूनियर में अनुदेशक भी हैं। संबंधित विद्यालय के शिक्षकों के साथ समान रूप से उत्तरदायी माना है। बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि इनका मानदेय भी रोका गया है। नवीन नामांकन होने और इसकी फीडिंग पोर्टल पर किए जाने तक अगस्त का वेतन व मानदेय रोक दिया है।