Technology news

Bajaj Freedom CNG bike launch: सीएनजी बाइक को लाए अपने घर, 102 KM एवरेज के साथ, यह है खास फीचर्स!

Written by Gaurav Singh

Bajaj Freedom CNG bike launch: सीएनजी बाइक को लाए अपने घर, 102 KM एवरेज के साथ, यह है खास फीचर्स!

Bajaj Freedom CNG bike:- बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक हुई लॉन्च अब आप सीएनजी की बाइक चला सकते हैं और हाल ही में इस बाइक को बजाज कंपनी के जरिए सवा सौ इंजन के सीसी में लॉन्च किया गया है और उसमें बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं आईए जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं। बजाज फ्रीडम बाइक पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक लॉन्च हुई है इस बाइक को आप खरीदने के लिए डाउन पेमेंट पर ₹20000 जमा करके भी इस बाइक को आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं और इसके फीचर्स बेहतरीन है। जिसकी कीमत 95000 से शुरू होती है और इस बाइक पर आप फाइनेंस भी कर सकते हैं इसकी जानकारी आप शोरूम में जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फाइनेंस पर बाइक ले सकते हैं।

 

बजाज ऑटो ने बीते दिनों कुछ ऐसा किया है कि इसकी दुनियाभर में चर्चा चल रही है। जी हां, यहां बात हो रही है दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल बजाज फ्रीडम 125 की और अब इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। पुणे में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है।

Bajaj Freedom CNG bike launch

Bajaj Freedom CNG bike launch

लॉन्च के बाद से ही बजाज की इस सीएनजी बाइक की काफी चर्चा है और काफी सारे लोग ऐसे हैं, जो इसे फाइनैंस विकल्पों के बारे में भी जानना चाहते हैं। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको आज बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल के तीनों वेरिएंट की फाइनैंस डिटेल में लोन, किस्त और ब्याद दर समेत सारी डिटेल देते हैं।

Bajaj CNG Freedom Bike New Features

फिलहाल सबसे पहले आप बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल की कीमत और खासियत के साथ ही माइलेज के बारे में भी जान लें, ताकि इसे फाइनैंस कराने के बाद अफसोस ना हो। बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 के कुल 3 वेरिएंट हैं, जो कि ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम ऑप्शन में हैं और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 95 हजार रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है। बजाज की सीएनजी बाइक देखने में अच्छी हैं और इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत और भी खूबियां भर-भरकर दी है। बाद बाकी इसमें 2 लीटर का फ्यूल टैंक और सीट के नीचे 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगा है, जो कि कुल मिलाकर 330 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।

 

बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट फ्रीडम 125 NG04 Drum की एक्स शोरूम प्राइस 95 हजार रुपये और ऑन-रोड कीमत करीब 1.10 लाख रुपये है। आप अगर 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 90 हजार रुपये लोन मिलेगा। लोन अगर 3 साल के लिए कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर अगले 36 महीनों तक के लिए आपको 2,862 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। ऊपरी शर्तों के अनुसार बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 को फाइनैंस कराने पर 13 हजार रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED वेरिएंट फाइनैंस डिटेल

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकल के ड्रम एलईडी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 1.20 लाख रुपये है। 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर आपको एक लाख रुपये लोन लेना होगा। 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 3 साल के लोन कराने पर करीब 3,180 रुपये ईमएआई अगले 3 साल के लिए चुकाने होंगे। बजाज फ्रीडम 125 एनजी03 ड्रम एलईडी वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 14 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

 

बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 डिस्क एलईडी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है और ऑन-रोड कीमत 1.25 लाख रुपये है। इस वेरिएंट को 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर 1.05 लाख रुपये बाइक लोन कराना होगा। मान लीजिए कि आप 3 साल के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 36 महीने तक 3,339 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। बजाज फ्रीडम 125 एनजी04 डिस्क एलईडी वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 15 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment