Basic Shiksha news: प्राइमरी स्कूल के शिक्षक से अभद्रता, साथ मारपीट चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
स्कूल के प्रधानाचार्य ने चार लोगों पर मारपीट करने तथा जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षक की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित हुई है। मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
School Viral Video: शिक्षा के मंदिर में बवाल शिक्षिका और शिक्षक के बीच जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव बदौनिया निवासी शिक्षक सुधीर कुमार इस गांव के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। बुधवार सुबह वह स्कूल गए थे। आरोप है कि वह स्कूल के बाहर खड़े थे। उसी दौरान गांव के ही फिरोज अपने बेटे व दो अन्य लोगों के साथ कार लेकर उधर से गुजरे। किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि फिरोज व उनके बेटे व दोनों साथियों ने सुधीर कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी।
बाद में शिक्षक ने इस मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित की। इसमें वह फिरोज व उनके साथियों पर आरोप लगा रहे हैं। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले में शिक्षक की तहरीर पर फिरोज, उनके बेटे व दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Vivo v40e 5G phone launch: Vivo के फोन में है दमदार फीचर्स और कम कीमत पर पाएं, 50MP सेल्फी कैमरा