Primary ka master

Basic Shiksha News: 6 मूल कार्यों पर है आंगनबाड़ी की नियुक्तियां, फिर केंद्रों पर नई भर्तियां क्यों- जताया विरोध

Written by Gaurav Singh

Basic Shiksha News: 6 मूल कार्यों पर है आंगनबाड़ी की नियुक्तियां, फिर केंद्रों पर नई भर्तियां क्यों- जताया विरोध

आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष छाया भारती के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में को -लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति का विरोध किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति 6 मूल कार्यों पर आधारित है। इसलिए को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर अलग से भर्ती नहीं होनी चाहिए।

 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार व पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हुई है। जिसे वह निरंतर पूर्ण करती आ रही हैं। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार से संयुक्त रुप से मात्र छह हजार रुपये का मानदेय मिलता है।

कहा कि संगठन के संज्ञान में आया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय स्कूलों में संचालित को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटर रखे जाएंगे। जो आंगनबाड़ी की 6 सेवाओं में से मात्र एक सेवा योजना पर कार्य करेंगे। इनको 10313 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा और पीएफ ईएसआई योजना का लाभ भी उन्हें दिया जाएगा।

 

यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए खेद का विषय है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व कार्यकर्ताओं को 18 हजार रुपये तथा सहायिकाओं को 9000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। किस मद में कितना रुपया दिया जा रहा बताया जाए व ईपीएफ योजना का लाभ भी दिया जाए।

 

10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर उन्हें मुख्य सेविका का दर्जा दिया जाए, अतिरिक्त केंद्रों का कार्य कराए जाने पर अतिरिक्त चार्ज दिया जाए। पेंशन देने के साथ अलग-अलग संस्थाओं से खाद्यान्न लेने की जगह एक एजेंसी से लिया जाए।जिला संरक्षक राधेश्याम मौर्या,राजमती, ज्ञानमती,शोभा, रिंकी, निर्मला पाल , सरोज, शीला, सीमा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment