Basic Shiksha news: शिक्षिका से गंदे इशारे करने का स्कूल प्रबंधक का वीडियो वायरल
उन्नाव के एक निजी स्कूल के प्रबंधक का सोशल मीडिया पर महिला शिक्षिका से गंदे इशारे करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद प्रबंधक ने एक वीडियो शेयर कर अपनी सफाई देने का प्रयास किया। उन्होंने स्कूल की शिक्षिकाओं से भी अपनी (प्रबंधक) तारीफ कराई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 25 सेकंड के वायरल वीडियो में स्कूल का प्रबंधक महिला शिक्षक से गंदे इशारे कर रहा है। शिक्षिका आधे समय की छुट्टी मांगने गई थी। हालांकि शिक्षिका ने अभी कहीं इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बुधवार शाम एक और वीडियो वायरल किया गया, जिसमें प्रबंधक खुद को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं। उनका स्टाफ उन्हें अच्छा बता रहा है। सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभी शिकायत नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।