Primary ka master

Basic Shiksha: स्कूल में मोबाइल लाने के शक में छात्राओं के उतरवाए कपड़े, भड़के परिजनों ने दर्ज कराया मामला

Written by Gaurav Singh

Basic Shiksha: स्कूल में मोबाइल लाने के शक में छात्राओं के उतरवाए कपड़े, भड़के परिजनों ने दर्ज कराया मामला

स्कूल में छात्राओं के मोबाइल फोन स्कूल में लाने के शक में उनके कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई. अब इस मामले में छात्राओं के परिजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. इंदौर के एक स्कूल में परीक्षा के दौरान एक छात्रा के पास से मोबाइल मिला. इसके बाद महिला टीचर ने दूसरी लड़कियों को बाथरूम में ले जाकर उनकी तलाशी ली गई.

 

बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान महिला टीचर ने लड़कियों से उनके कपड़े उतरवाए. इसके बाद मामले में जानकारी होने पर छात्रों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. दरअसल, यह पूरा मामला शुक्रवार का है, जहां एक छात्रा का मोबाइल बजने के दौरान शिक्षिका ने उसे छात्रा से फोन ले लिया. इसके बाद चार अन्य लड़कियों को शिक्षिका बाथरूम में ले गई और उनके कपड़े उतरवाकर उनकी चेकिंग की. लड़कियों ने आरोप लगाया कि उनके कपड़े उतार कर यह तलाशी ली गई थी.

Basic Shiksha

Basic Shiksha

क्या है पूरा मामला?

इस पूरे मामले में छात्राओं ने जैसे ही अपने परिजनों को यह बात बताई परिजन गुस्से में आ गए और स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे. मल्हारगंज थाने पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ छात्राओं के परिजन पुलिस थाने आए थे, जिन्होंने बड़ा गणपति स्थित सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की शिकायत की.

 

शिकायत के अनुसार बड़ा गणपति इलाके में स्थित सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षिका द्वारा एक लड़की का मोबाइल फोन बजने के बाद अन्य लड़कियों को बाथरूम में ले जाया गया और उनके कपड़े उतारने के लिए कहा गया. इतना ही नहीं लड़कियों ने यह भी शिकायत की कि उन्होंने कहा कि अगर छात्राओं ने कपड़े नहीं उतारे, तो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाएगा. मल्हारगंज पुलिस के सब इंस्पेक्टर एम धुर्वे ने कहा कि जो शिकायत मिली है उसकी जांच की जा रही है.

 

वहीं गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने कहा कि एक लड़की के पास मोबाइल फोन मिला था और उसके माता-पिता को उसकी जानकारी दे दी गई थी. घटना से जुड़े अन्य मामले में उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में जांच की जाएगी और जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाया।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment