बिग ब्रेकिंग: शिक्षकों से बिना रिश्वत लिए कोई काम न करने का आरोप में बीईओ और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री के बीच मारपीट
पीलीभीत। बीईओ ललौरीखेड़ा अमूल कुमार और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा पीलीभीत के ब्लॉक मंत्री चंद्र मोहन के बीच मारपीट,चंद्र मोहन के जीपीएफ भुगतान को बिना कारण लटकाने पर हुई मारपीट,बीईओ पर बिना रिश्वत लिए कोई काम न करने का आरोप,बीएसए अमित कुमार के दरबार में पहुंचा बीईओ और शिक्षक के बीच मारपीट का मामला,बदायूं बीएसए स्वाती भारती ने भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद कादरचौक से बीईओ अमूल कुमार था हटाया।