Primary ka master

बेरहमी से बच्चों को डंडे मारते शख्स का ये वीडियो वलसाड तो क्या, भारत का ही नहीं है

Written by Gaurav Singh

बेरहमी से बच्चों को डंडे मारते शख्स का ये वीडियो वलसाड तो क्या, भारत का ही नहीं है

 

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भारत के एक स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. नीली टी-शर्ट पहना एक शख्स इन बच्चों को एक-एक करके आगे बुलाता है और फिर बेरहमी से इन्हें डंडे और लात मारता है. लोगों की मानें तो ये भयानक वीडियो गुजरात के वलसाड जिले के एक स्कूल का है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो वलसाड या गुजरात तो क्या, भारत का ही नहीं है. दरअसल, ये मिस्र के एक अनाथालय का है.

 

गलती करने पर सजा तो हर स्कूल में मिलती है, लेकिन सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भारत के एक स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए. किसी इमारत के अंदर शूट हुए इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे एक कतार में खड़े हैं. नीली टीशर्ट पहना एक शख्स इन बच्चों को एक-एक करके आगे बुलाता है और फिर बेरहमी से इन्हें डंडे और लात मारता है. रोते-बिलखते ये बच्चे मार खाकर चीखते-चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग जाते हैं, वहीं कुछ अन्य बच्चे पास पड़ी कुर्सियों पर बैठकर ये पूरा दृश्य देखते हैं.

लोगों की मानें तो ये भयानक वीडियो गुजरात के वलसाड जिले के एक स्कूल का है, और बच्चों को पीट रहा शख्स मुसलमान है. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “आप के whatsapp पे जितने भी नंबर एवं ग्रुप हैं एक भी छूटने नही चाहिए, ये वीडियो सबको भेजिए. ये वलसाड के DPS SCHOOL Rajbag का टीचर शकील अहमद अंसारी है इसको इतना शेयर करो की ये टीचर और स्कूल दोनों बंद हो जाए. वीडियो वायरल होने से काफी फ़र्क पड़ता है ओर कार्यवाही होती है

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment