Sarkari Naukri

यूपी में बंपर भर्ती: 70000 जॉब्स  रोजगार मेला के तहत इंटरव्यू के बाद तुरंत अप्वाइंटमेंट कैसे करें आवेदन – 

Written by Gaurav Singh

यूपी में बंपर भर्ती: 70000 जॉब्स  रोजगार मेला के तहत इंटरव्यू के बाद तुरंत अप्वाइंटमेंट कैसे करें आवेदन 

सिर्फ बेटियों के लिए रोजगार मेला लगाने के बाद अब अंबेडकरनगर और अयोध्या में जॉब का सुनहरा मौका युवाओं के हाथ लगा है. मिशन रोजगार को रफ्तार देने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की तरफ से 17 और 18 अगस्त को अंबेडकरनगर और अयोध्या में रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस रोजगार मेले में 150 के करीब प्रतिष्ठित कंपनियां 70 हजार से ज्यादा नौकरियां देने जा रही हैं. रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसमें युवाओं से उनके शैक्षिक दस्तावेज लेने के बाद मौके पर इंटरव्यू कराया जाएगा. इसके साथ ही योग्यतानुसार नौकरी दी जाएगी

 

गैर तकनीकी युवा भी कर सकेंगे प्रतिभाग :रोजगार मेले में वे युवा भी प्रतिभाग कर सकेंगे, जिनके पास कोई तकनीकी डिग्री या डिप्लोमा नहीं है. उनके उनकी योग्यता के अनुसार मौका दिया जाएगा. यह रोजगार मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण व सेवा योजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है. रोजगार मेला सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा. इस में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे.

 

रोजगार मेले की खास बातें

यह रोजगार मेला सभी युवाओं के लिए है.रोजगार मेले में 150 प्रतिष्ठित कंपनियां कर रहीं हैं प्रतिभागकुल 70 हजार युवाओं को नौकरी दिए जाने का है लक्ष्य.सीएम योगी करेंगे वृहद रोजगार मेले का शुभारंग.मौके पर ही इंटरव्यू के साथ दी जाएगी नियुक्ति.

18 अगस्त को अयोध्या और 17 को अंबेकर नगर में लगेगा मेला :प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि 18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, कुमारगंज में यह वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें 50,000 से अधिक पदों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने के लिए 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध रहेंगी.

 

इस रोजगार मेले मेंएक्सेंचर, अडाणी, बजाज ऑटो, चैंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा इंटरनेशनल लि. मिंत्रा, नोकिया, केस कॉर्प, सुजुकी मोटर्स, स्विगी और टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को चयनित करेंगी.वहीं इससे पूर्व 17 अगस्त को अंबेडकरनगर के देव इंद्रावती महाविद्यालय कैंपस, कटेहरी में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में 21,000 से अधिक पदों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने के लिए 46 प्रतिष्ठित कंपनियां उपलब्ध रहेंगी. इन कंपनियों में बारबरीक नेशन, चेंबर ऑफ इंडियन एमएसएमई, फ्लिपकार्ट, लावा इंटरनेशनल, ओरियो बिस्कुट्स और केस कॉर्प प्रमुख रूप से शामिल होंगी.बायोडाटा और शैक्षिक दस्तावेज लेकर पहुंचें युवा :इन दोनों रोजगार मेले में इच्छुक युवक और युवतियां अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर सकती हैं. ये उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा व शैक्षिक दस्तावेजों के साथ मेले में पहुंचे. इसी के आधार पर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके बाद योग्य पाए जाने पर प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब का मौका मिलेगा.मेरठ में लगा था सिर्फ बेटियों के लिए रोजगार मेला:बता दें कि इसके पूर्व मेरठ के आरजीपीजी गर्ल्स कॉलेज प्रांगण में 16 अगस्त को सिर्फ लड़कियों के लिए ही रोजगार मेला लगाया गया था. इस मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने हिस्सा लिया था. यहां चयनित बेटियों को 15 से 30 हजार प्रतिमाह तक की नौकरी ऑफर की गई थी. इसके बाद अब अंबेडकरनगर और अयोध्या में युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर सामने आया है.

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment