कल का मौसम: इन 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश और वज्रपात का अलर्ट, भीषण गर्मी से राहत
भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं इसी बीच यूपी में मानसून ने दिखाया अपना जलवा उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में जोरदार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है मगर कुछ इलाकों में भीषण गर्मी से अभी कोई राहत न मिलने के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं और बारिश का इंतजार कर रहे हैं इस बार मानसून की देरी के कारण लोग गर्मी से पूरी तरह परेशान हैं और बारिश के मेहरबान होने का इंतजार कर रहे हैं कि हमारे यहां कब बारिश होगी और सुबह के लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर बारिश कब होगी या फिर ऐसा ही रहेगा बारिश का हाल मौसम विभाग के अनुसार आईएमडी के लखनऊ केंद्र ने अपना लेटेस्ट अपडेट जारी किया है मौसम विभाग ने बताया है कि अगस्त में झमाझम बारिश हो सकती है और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज बारिशहोने के आसार जताए गए हैं और कहीं पर हल्की बारिश होने के अनुमान लगाए गए हैं।
आज इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश
IMD के अनुसार, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर और आसपास के इलाके में भारी बारिश होने की संभावना है.
वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने बताया है कि आज गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर और अमरोहा में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और रायबरेली में बादल गरजने व बिजली गिरने के को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।