Primary ka master

शिक्षा आयोग की अध्यक्षा महोदया को सुनिए क्या कहा नई भर्तियों को लेकर 

Written by Gaurav Singh

शिक्षा आयोग की अध्यक्षा महोदया को सुनिए क्या कहा नई भर्तियों को लेकर 

नया शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की अध्यक्ष प्रोफेसर कीर्ति मैम के अनुसार सर्वप्रथम एक कमेटी बनेगी और कमेटी के माध्यम से पहले समीक्षा होगी,उसके बाद एक प्रस्ताव बनाएंगी, और उस प्रस्ताव को शासन को भेजेंगी, शासन से जब स्वीकृति मिल जाएगी उसके आधार पर शासन का जो सुझाव होगा तो उसको अमल में लेते हुए इस पर कार्य करना प्रारम्भ करेंगी, बेसिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक की भर्ती इसी नए आयोग से पूरी होगी

निर्धारित प्रक्रिया और निर्धारित समय पर होगी रुकी हुई और नई भर्ती -प्रो. कृति पांडेय नया शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज।

 

शिक्षा विभाग के चयन आयोग के प्रथम अध्यक्ष के विचारों को जरूर सुने।

13 लाख युवाओं का होगा इंतजार खत्म शिक्षक भर्ती जो रुकी हुई थी।

नई शिक्षक भर्ती भी आवश्यकता अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत निर्धारित समय पर होगी।

वीडियो देखें

👇👇👇

 

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment