कक्षा तीन की छात्रा को स्कूल में पड़ा हार्टअटैक, मौत
लखनऊ, । महानगर मांउ फोर्ट स्कूल में शुक्रवार दोपहर लंच कर क्लास की तरफ जा रही कक्षा तीन की छात्रा लड़खड़ा कर गिर पड़ी। सहेलियों के शोर मचाने पर शिक्षक मदद के लिए दौड़ पड़े। छात्रा को फातिमा हॉस्पिटल ले जाया गया। फोन कर छात्रा की मां को सूचना दी गई। परिवार वाले बेटी को फातिमा से बेहतर इलाज के लिए चन्दन हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की जानकारी दी।
विकासनगर सेक्टर-14 निवासी शिखर सेंगर की बेटी मानवी सिंह (10 वर्ष) माउं फोर्ट स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। स्कूल में उसके साथ बड़ी बहन माही भी पढ़ती है। जो कक्षा 11 की छात्रा है। शुक्रवार को मानवी और माही स्कूल गई थी। दोपहर में लंच के बाद मानवी सहेलियों के साथ कॉरीडोर से क्लास की तरफ जा रही थी। तभी अचानक से वह लड़खड़ा कर गिर पड़ी। मानवी को बेसुध देख उसकी सहेलियां मदद के लिए चीखने लगीं।