Primary ka master

परिषदीय विद्यालयों में 237 शिक्षक-शिक्षिकाओं का बदलेगा विद्यालय, 2 सितंबर तक मांगी आपत्ति

Written by Gaurav Singh

परिषदीय विद्यालयों में 237 शिक्षक-शिक्षिकाओं का बदलेगा विद्यालय, 2 सितंबर तक मांगी आपत्ति

जनपद में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं के जनपदीय समायोजन की प्रक्रिया 10 साल बाद शुरू हुई है। समायोजन समिति ने जनपद के 237 शिक्षक-शिक्षकों की सूची जारी की गई। इन शिक्षकों का विद्यालय बदला जाना तय है। जारी सूची पर दो सितंबर तक आपत्ति मांगी गई है। वहीं जारी सूची पर पहले दिन ही 45 आपत्तियां आई हैं। चार सितंबर तक आपत्तियों का निस्तारण का अंतिम सूची जारी होगी।

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या छात्रों के हिसाब से समायोजित करने के लिए समायोजन प्रक्रिया शुरू की गई है। समायोजन समिति में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया उपाध्यक्ष और बीएसए संदीप कुमार सचिव हैं। समायोजन समिति की ओर से समायोजित होने वाले 237 शिक्षकों की सूची जारी की है। सूची विभागीय पोर्टल के माध्यम से जारी की गई।

विकास खंडवार शिक्षक सूची को देख सकते हैं। इस सूची पर दो सितंबर तक आपत्ति मांगी गई है। शिक्षक आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यम से आपत्ति दे सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आपत्तियां दी जा सकती है। इस बार समायोजन में 16 हेडमास्टरों का भी विद्यालय बदला जाएगा।

 

शिक्षकों का समायोजन छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर होगा। जिसमें 60 बच्चों तक विद्यालय में दो शिक्षकों की तैनाती रहेगी। इससे कम छात्र संख्या होने पर वहां शिक्षकों को उठाया जाएगा। उस शिक्षक को वहां पर समायोजित किया जाएगा जहां छात्र संख्या अधिक है। समायोजन की वरीयता में जूनियर (आयु के आधार पर) शिक्षक रहेंगे। जनपद में कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रखा जाएगा।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment