Technology news

Digital Birth Certificate download: जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे, इस ऐप के जरिए 2 मिनट में डाउनलोड करें जन्म प्रमाण पत्र

Written by Gaurav Singh

Digital Birth Certificate download: जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे, इस ऐप के जरिए 2 मिनट में डाउनलोड करें जन्म प्रमाण पत्र

भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत सभी दस्तावेजो के प्रमाणों को डिजिटली कर रही है. क्योकि लोग अपने दस्तावेजो को ऑनलाइन कही से भी डाउनलोड कर अपना काम कर सके. इसी के तहत जन्म प्रमाण पत्र को भी डिजिटल बना दिया गया है. जिससे अब अपना Digital Birth Certificate डाउनलोड कर सकते है. लेकिन अधिकांस लोगो को डिजिटल और स्मार्ट बर्थ सर्टिफिकेट के बारे में जानकरी नही है. कि डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे,

 

कुछ एसे भी लोग है जो बहुत कोशिश करने के बाद भी अपने जन्म प्रमाण पत्र को डाउनलोड नहीं कर पा रहे है. इसलिए, इस पोस्ट में स्मार्ट डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे, के बारे में स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी दिया गया है. जिसके मदद से आसानी से घर बैठे मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

 

डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

डिजिटल जन्म प्रमाण डाउनलोड करने के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए जी इस प्रकार है:

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

birth रजिस्ट्रेशन नंबर

डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे

डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने घर बैठे मोबाइल से Digital Birth Certificate Download कर सकते है.

जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में प्ले स्टोर से डिजीलॉकर एप्प को डाउनलोड कर इंस्टाल करे. या यहाँ दिए गए DigiLocker App के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करे।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android&hl=en-GB

App को डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे. और Get Started के बटन पर क्लिक करे.

इसके बाद SING UP बटन पर क्लिक करे. और अपना डिटेल भरना है, जैसे

आधार कार्ड पर का नाम,

डेट ऑफ़ बिर्थ,

जेंडर,

मोबाइल नंबर,

6 डिजिट का सिक्यूरिटी पिन यानि पासवर्ड,

ईमेल आईडी,

आधार नंबर

 

सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.

अब आपके मोबाइल नंबर OTP जाएगा उसे दर्ज कर वेरीफाई करे.

इसके बाद आपका यूजर आईडी पासवर्ड बन जानेगा.

इसके बाद Login करने के लिए SING IN बटन पर क्लिक करे.

अब अगले पेज में Mobile/Aadhaar या username दिया है. जिससे लॉग इन करना चाहते है. उस पर क्लिक करे.

इसके बाद Mobile/Aadhaar दर्ज करे. फिर 6 डिजिट का सिक्यूरिटी पिन दर्ज कर SING IN बटन पर क्लिक करे।

 

अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. उसे दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.

इसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा. होम पेज पर थ्री लाइन के आप्शन पर क्लिक करे.

थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद Search Documents के आप्शन पर क्लिक करे

इसके बाद सर्च बॉक्स में Birth Certificate टाईप कर सर्च करे.

अब आपके स्क्रीन पर कई स्टेट दिखाई देगा. इसके स्क्रॉल कर निचे आपने पर Birth Certificate- Registrar General of India, all state का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करे.

 

इसके बाद आपका कुछ details फिल रहेगा. जैसे नाम, Date of birth, Gender.

इसके बाद birth रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करे और Get Document बटन पर क्लिक करे.

अब आपका Birth Certificate डिजीलॉकर में add हो जाएगा.

इसके बाद three लाइन पर क्लिक करे और Issued Document करे.

अब Birth Certificate पर डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड करे.

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment