Primary ka master

परीक्षा में अच्छे नंबर लाई छात्रा, स्कूल मैनेजर बोला- मैंने दिलवाए; बदले में की गंदी फरमाइश

Written by Gaurav Singh

परीक्षा में अच्छे नंबर लाई छात्रा, स्कूल मैनेजर बोला- मैंने दिलवाए; बदले में की गंदी फरमाइश

स्कूल प्रबंधक ने स्कूली छात्रा पर दबाव बनाया। उसके खिलाफ पोक्सो में केस दर्ज किया गया। दसवीं में छात्रा के अच्छे नंबर आए थे। आरोपी स्कूल प्रबंधक रवीश शर्मा कहता था कि उसने दिलाए हैं। आरोप है कि छात्रा से नंबरों के एवज में वो गंदी

 

आगरा के थाना पिढ़ौरा क्षेत्र स्थित केडी पब्लिक स्कूल का प्रबंधक कठघरे में है। उस पर 11वीं की छात्रा पर गंदी नजर डालने का आरोप है। तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ और पोक्सो के तहत मुकदमा लिखा है। स्कूल प्रबंधक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पूर्व में स्कूल की मान्यता को लेकर भी शिकायतें हुई थीं। प्रबंधक पक्ष मुकदमे की वजह साजिश बता रहा है। गांव गुर्जा कमले निवासी रवीश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपित का रजौरा वरपुरा चौराहे पर केडी पब्लिक इंटर कॉलेज है। इलाके की 15 वर्षीय छात्रा स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती है। इसी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा 72 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी।

 

11वीं में उसने कला वर्ग में प्रवेश लिया। अब उसे लगा कि भूल हो गई। उसे बायोलॉजी में प्रवेश लेना चाहिए था। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि 28 सितंबर को बेटी नित्य की भांति स्कूल गई थी। लौटी तो बुरी तरह घबराई हुई थी। उन्होंने बेटी से पूछा कि क्या हुआ। वह रोने लगी। कहने लगी कि इस स्कूल में अब नहीं पढ़ेगी। स्कूल में वह सुरक्षित नहीं है। स्कूल प्रबंधक ही उस पर गंदी नजर डालता है। वह 11वीं में अपने विषय बदलवाने की बात करने प्रबंधक के पास गई थी।

 

आरोप है कि प्रबंधक ने छात्रा को अकेले में कार्यालय में बुलाया। उससे कहा कि हाईस्कूल में अच्छे अंक दिलाए। बदले में कुछ नहीं मिला। पहले उसका तो बदला चुकाओ। प्रबंधक ने उसके सामने गंदी पेशकश रखी। बेटी सहम गई। आरेाप है कि स्कूल प्रबंधक ने उसे धमकाया। कहा कि अगर तूने घर पर किसी को यह बात बताई तो तेरे परिवार को झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा दूंगा। छात्रा ने पुलिस को बताया कि प्रबंधक कई दिनों से परेशानकररहाहै।

 

पीड़िता की मां की ने की पुलिस से शिकायत

छात्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी स्कूल प्रबंधक उसे स्कूल में सुबह छह बजे अकेले बुलाता था। न आने पर स्कूल की छुट्टी के बाद मिलने के लिए बुलाता था। फोन पर मैसेज भेजकर कहता है कि मैंने तुझे हाई स्कूल में पास कराया है। अब तुझे मेरा काम करना होगा। मंगलवार को पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंची। पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

आरोपी कई छात्राओं से कर चुका है हरकत

पीड़िता का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक कई छात्राओं के साथ हरकत कर चुका है। पढ़ाई छूटने के डर से लड़कियां खामोश रह जाती हैं। कोई छात्रा विरोध करे तो प्रबंधक स्कूल से निकालकर साल खराब करने का भय दिखाता है। छात्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान से वह जागरूक हुई है। उसने हिम्मत जुटाकर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत की है। थाना प्रभारी पिढ़ौरा हरीश शर्मा का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment