Primary ka master

स्कूल से छात्राओं को जबरिया ले जाने आए युवकों ने प्रधानाध्यापिका से की मारपीट, मुकदमा

Written by Gaurav Singh

स्कूल से छात्राओं को जबरिया ले जाने आए युवकों ने प्रधानाध्यापिका से की मारपीट, मुकदमा

Basic Shiksha news

बंडा। गांव बिराहिमपुर झझरिया में बने जूनियर हाईस्कूल से एक युवक जबरिया छात्राओं को अपने साथ ले जाना चाहता था। इस पर यूपीएस में तैनात प्रधानाध्यापिका अजराबानो ने विरोध किया। विरोध के बाद स्कूल में हंगामा हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस थाना हो गया। शिक्षिका की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

शिक्षिका ने बताया कि मंगलवार को समय करीब 1 बजे गांव बिराहिमपुर निवासी तौसीफ उनकी गैरमौजूदगी में स्कूल आया तथा अपनी भतीजी के साथ तीन अन्य बच्चियों को साथ ले जाने की बात कहने लगा, जब उसने कहा अन्य छात्राओं को उसके साथ ले जाने से मना किया तो वह जबरन ले जाने की धमकी देने लगा। शिक्षिका की ओर से तौसीफ, आशिक अली व रूपराम अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और नाम लेकर गालियां देने लगे, जब उनका विरोध किया तो उक्त लोगों ने शिक्षिका को लाठी डंडों से मारा पीटा और कार्यालय में घुसकर सरकारी रजिस्टर फाड़ दिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment