Technology news

Gold Silver Rate Today: अचानक सोने के दाम में भारी गिरावट, 24 कैरेट सोना के भाव जानें 

Written by Gaurav Singh

Gold Silver Rate Today: अचानक सोने के दाम में भारी गिरावट, 24 कैरेट सोना के भाव जानें G

old Silver Rate Today:  अगर भारत की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर सोमवार की शाम 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 69117 रुपये था. जबकि सोमवार सुबह सोने का भाव 69,699 रुपये प्रति 10 ग्राम था

 

सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में भूचाल के बीच सोने की कीमतों (Gold Rate) में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. दरअसल, अक्सर मौकों पर ऐसा देखा जाता है कि जब शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल होता है तो सोने की कीमतें अचानक तेज हो जाती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार भी गिर रहा है और साथ ही साथ सोने के भाव में भी दबाव बढ़ रहा है.

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“addons”:2,”transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}

भारत के मुकाबले ग्लोबल शेयर मार्केट (Global Gold Market) में ज्यादा तेज गिरावट देखने को मिल रही है. खासकर अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और चीन के बाजार में भूचाल सा आ गया है. इस बीच ग्लोबल शेयर मार्केट में भी सोने का दाम संभल नहीं रहा है. सोमवार की शाम MCX फ्यूचर पर सोना 1 फीसदी टूटकर 69,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

 

सोमवार शाम सोने की कीमतों में भारी गिरावट

 

वहीं अगर भारत की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर सोमवार शाम 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 69117 रुपये था. जबकि सोमवार सुबह सोने का भाव 69,699 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इससे पहले शुक्रवार को सोना 70392 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की बात करें तो उसका प्राइस 63311 रुपये था.

 

यानी सोमवार को सुबह के मुकाबले शाम में सोने का भाव 582 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट वाले सोने का दाम 1275 रुपये तक गिरा है. बीते 18 जुलाई 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 75,000 रुपये के करीब पहुंच गया था, जहां से सोना करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है, जो कि ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है.

 

चांदी हो गई इतनी सस्ती

 

इसके अलावा चांदी के दाम में भी सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी के रेट में 4551 रुपये प्रति किलो की कमी देखी गई. फिलहाल 999 शुद्धता वाले एक किलोग्राम चांदी का रेट 78950 रुपये है. जबकि शुक्रवार को मार्केट बंद होने तक चांदी का भाव 83501 रुपये किलो था.

 

गौरतलब है कि गोल्ड के सस्ता होने से इस साल नवंबर-दिसंबर के शादी सीजन के लिए ज्वैलरी खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों को शानदार मौका मिल गया है. पिछले महीने ही बजट में गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया था. इसके बाद सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके बाद ज्वैलरी सस्ती होने का इंतजार कर रहे लोगों को मौका मिल गया.

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment