Primary ka master

खुशखबरी! यूपी में प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में मिल रहे दाखिले, अब पैसा नहीं बनेगा अड़चन

Written by Gaurav Singh

खुशखबरी! यूपी में प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त में मिल रहे दाखिले, अब पैसा नहीं बनेगा अड़चन

उत्तर प्रदेश में निजी स्कूलों में आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित हैं। अगले शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। अभिभावकों की मदद के लिए बीएसए और बीईओ कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इस बार अभिभावकों को सुनवाई का पूरा मौका दिया जाएगा और उनके फॉर्म में कमियों को हेल्प डेस्क की मदद से पूरा कराया जाएगा।

 

लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब परिवार के बच्चों के प्रवेश होंगे। अगले शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में प्रवेश की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी।

 

चार चरणों की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद अब सभी जिलों को अभी से तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में अभिभावकों की मदद को हेल्प डेस्क बनेगी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment