ग्रुप ए के अधिकारी विद्यालयों को लेंगे गोद, सुविधाओं का करेंगे विकास
सुविधाओं से वंचित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की सूरत बदलेगी। ऐसे विद्यालयों को क्लास वन अधिकारी अब गोद लेकर उनमें सुविधाओं का विकास करेंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने निदेशालय से लेकर जिले के डीआईओएस स्तर तक के अधिकारियों को विद्यालयों को गोद लेकर दशा सुधारने का निर्देश दिया है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधारने की कवायद के बीच शिक्षा विभाग ने नई योजना बनाई है। अब ग्रुप ए के अधिकारियों को कक्षा छह से 12वीं तक विद्यालयों को गोद लेना पड़ेगा। इनमें वे ऐसे विद्यालयों को चुनेंगे, जिनमें बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अधिकारियों को पत्र भेजकर इस योजना को अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया ।
निदेशालय स्तर के अधिकारी निदेशालय अथवा उसके समीप के जिलों के एक विद्यालय का चयन करेंगे। मंडलीय अधिकारी अपने मंडल या समीप के जिले के विद्यालय को चुनेंगे। जबकि जिला स्तर के अधिकारी अपने जिले विद्यालय चुनेंगे।
अधिकारी विद्यालयों को गोद लेकर केंद्र, राज्य और अन्य योजनाओं के जरिये वहां की खामियां दूर कराएंगे। माध्यमिक विद्यालयों में चल रही प्रोजेक्ट अलंकार जैसी योजनाओं को भी गति दी जाएगी। गौरतलब है कि वाराणसी जिले में 31 राजकीय विद्यालय हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा कि अभी इस तरह का आदेश निर्देश मिलने की जानकारी उन्हें नहीं है। निर्देश मिलने पर उसके मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी।