Primary ka master

प्राथमिकता के आधार पर आधार विहीन छात्र/छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य पूर्ण न करने के सम्बन्ध में।

Written by Gaurav Singh

प्राथमिकता के आधार पर आधार विहीन छात्र/छात्राओं के आधार नामांकन का कार्य पूर्ण न करने के सम्बन्ध में

 

उपर्युक्त विषयक कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर के पत्रांक एम०डी०एम०/4832-36/2024-25 दिनांक 09.09.2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो प्रेरणा पोर्टल रिपोर्ट के आधार पर परिषदीय प्राथ मिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आधार विहीन छात्र/छात्राओं के आधार नामांकन प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने एवं उक्त कार्य के प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के कम में आज दिनांक 25.09.2024 को निरीक्षण किया गया जिसमें निम्नवत अनियमितता पायी गयी- 1- आधार लैपटाप से प्राप्त EOD में परिषदीय बच्चों के नवीन आधार के स्थान पर बाहरी व्यक्तियों का आधार

 

पंजीकरण/अपडेट करते पाया गया।

 

2- आधार पंजीकरण रजिस्टर भी उपलब्ध नही था।

 

3- पंजीकृत किये गये आधार के दस्तावेजों का उचित रखरखाव नही पाया गया।

 

4- प्रतिमाह किये गये आधार अपडेट की धनराशि को निर्धारित खाते में ससमय जमा नहीं किया गया। तत्कम में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्रांक एम०डी०एम०/5472-74/2024-25 दिनांक 30.09.2024 द्वारा उक्त

 

के सम्बन्ध में साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण दिनांक 06.10.2024 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के

 

कम में आप द्वारा दिनांक 10.10.2024 को स्पष्टीकरण उपलब्ध कराया गया जिसमें अवगत कराया गया कि परिषदीय

 

बच्चों व उनके अभिभावकों के आधार पंजीकरण/अपडेशन का कार्य किया गया लेकिन UIDAI रीजनल आफिस लखनऊ

 

से प्राप्त पिछले 3 माह की सिंक रिपोर्ट से ज्ञात होता है कि आपके द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक केवल अपडेशन का

 

कार्य किया गया है, परिषदीय बच्चों के नवीन आधार केवल नाम मात्र किये गये है। आपके लैपटाप से निकाली गयी

 

EOD रिपोर्ट के अनुसार ही दिनांक 17 सितम्बर 2024 से दिनांक 24 सितम्बर 2024 तक नवीन आधार 41 और 568

 

आधार अपडेट किये गये हैं एवं दिनांक 22 सितम्बर 2024 को रविवार होने के बावजूद आधार मशीन का संचालन कर

 

कुल 85 आधार बनाये गये। इसके अतिरिक्त आपके स्पष्टीकरण में अवगत कराया गया कि आधार पंजीकरण रजिस्टर गायब हो गया। इससे प्रतीत होता है कि आप अपने कर्तव्यों के प्रति कोई उत्तरदायित्व नहीं समझते हैं। अभिलेखों के रख-रखाव व सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी है। इसके अलावा आपके द्वारा अपडेशन से प्राप्त धनराशि दिये गये खाते में जमा नहीं कराई गई जबकि अन्य ब्लाक के आपरेटरों ने अलग-अलग दिनांक में हाल ही में धनराशि जमा की है।

 

आप के द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण असंतोष जनक व विभाग को भ्रमित करने वाला प्रतीत हो रहा है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपनी सम्पूर्ण आधार किट तत्काल प्रभाव से कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी-ईसानगर खीरी में जमा कर अधोहस्ताक्षरी को सूचित करें।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment