Basic Shiksha News

परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण में अनुपस्थित अनुदेशक व शिक्षक, बीएसए ने वेतन रोका

Written by Gaurav Singh

परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण में अनुपस्थित अनुदेशक व शिक्षक, बीएसए ने वेतन रोका

चंदौली। नौगढ़ विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों का बीएसए ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षक और दो अनुदेशक गैरहाजिर मिले। इस पर बीएसए ने शिक्षक का वेतन और अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय रोक दिया।

बीएसए प्रकाश सिंह ने कंपोजिट विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी जायजा लिया। मझगाईं कंपोजिट विद्यालय में बीएसए पहुंचे तो एक शिक्षक अनुपस्थित थे, जबकि रजिस्टर पर उनकी उपस्थिति दर्ज थी। इस पर उन्होंने शिक्षक का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बीएसए इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की व्यवस्था देखी। विद्यालय में छात्राओं के लिए बनाया गया रजिस्टर अपडेट नहीं मिला। इस पर उन्होंने तत्काल रजिस्टर दुरुस्त करने की हिदायत दी दी।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment