Technology news

LIC Best Policy 2024: एलआईसी की धांसू स्कीम मैच्योरिटी पर मिलेंगे 22.5 लाख रुपए और टैक्स फ्री का भी डबल डोज 

LIC Best Policy 2024
Written by Gaurav Singh

LIC Best Policy 2024: एलआईसी की धांसू स्कीम मैच्योरिटी पर मिलेंगे 22.5 लाख रुपए और टैक्स फ्री का भी डबल डोज 

यदि लिक भारतीय जीवन बीमा निगम की बात करें तो यह तो हर वर्ग के नागरिकों के लिए अपनी पॉलिसी देता है बच्चे से लेकर बूढ़े तक अलग-अलग पॉलिसी और प्रॉफिट के हिसाब से यह पॉलिसी देता है और अच्छा रिटर्न भी देता है यदि आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी की ब्रांच में संपर्क करें और संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें यदि आप ब्रांच में जाने में असमर्थ हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और घर बैठे लिक भारतीय जीवन बीमा निगम में बेहतरीन policy का फायदा ले सकते हैं।

 

एलआईसी की यह धांसू स्कीम बिटियाओं के लिए है इसमें माता-पिता अपनी बिटिया को पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च इस स्कीम से मैनेज कर सकते हैं और इसमें निवेश करने का जोखिम नहीं है। इसमें निवेश करें और स्कीम का फायदा ले यह स्कीम बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सुनहरा मौका है इसमें आप निवेश करें। और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से समझे पूरे मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे रुपए जानें, जिसके तहत टैक्‍स बेनिफिट से लेकर मैच्‍योरिटी पर तगड़ा अमाउंट मिलता है. आज हम ऐसी ही एक पॉलिसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. यह पॉलिसी प्‍लान मैच्‍योरिटी पर 22.5 लाख रुपये देगी और प्रीमियम कम देना होगा।

LIC Best Policy 2024

LIC Best Policy 2024

एलआईसी की ये खास स्‍कीम बेटी के भविष्‍य को बेहतर करेगी. इस स्‍कीम में पैसा लगाकर माता-पिता बिटिया की पढ़ाई से लेकर शादी के खर्च को मैनेज कर सकते हैं. यहां निवेश करना जोखिम मुक्‍त है. LIC की यह पॉपुलर स्‍कीम एलआईसी की कन्‍यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy) है. आइए जानते हैं कैसे आप इसके स्‍कीम के तहत मैच्‍योरिटी पर लाखों रुपये पा सकते हैं.

13 से 25 साल तक का टर्म प्‍लान

कन्‍यादान पॉलिसी के तहत मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. अगर आप 25 साल के टर्म प्‍लान को चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम देना होगा. 25 साल के बाद ये स्‍कीम मैच्‍योर होती है, क्‍योंकि इस पॉलिसी के तहत टर्म प्‍लान 13-25 साल का है. मैच्‍योरिटी के समय सम एश्‍योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरी रकम दी जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए लड़की की पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल होनी आवश्‍यक है.

लोन का भी मिलता है लाभ

अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं तो तीसरे साल से लोन का लाभ उठा सकते हैं. वहीं अगर पॉलिसी को सरेंडर भी करना चाहें तो पॉलिसी लेने के 2 साल बाद यह भी सुविधा दी जाती है. इसके आलावा इस पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने के लिए भी 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है. ऐसे में आपको लेट फीस भुगतान करने की संभावना कम होती है।

टैक्‍स छूट का भी मिलता है लाभ

इस पॉलिसी को लेने पर टैक्‍स छूट का भी लाभ मिलता है. प्रीमियम जमा करने पर 80सी के तहत डिडक्शन का फायदा मिलता है और सेक्शन 10D के तहत मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है. पॉलिसी के लिए सम अश्‍योर्ड की लिमिट न्‍यूनतम 1 लाख रुपये से शुरू है और अधिकतम कोई सीमा नहीं है।

कैसे मिलेंगे 22.5 लाख रुपये का फायदा

अगर आप इस पॉलिसी के तहत 25 साल का टर्म प्‍लान लेते हैं और 41,367 रुपये का सालाना प्रीमियम देते हैं. वहीं मंथली कैलकुलेट करें तो प्रीमियम करीब 3,445 रुपये देना होगा. अब इस प्रीमियम को आपको 22 साल तक जमा करना होगा. ऐसे में 25 साल के टर्म पीरियड के दौरान इसमें 22.5 लाख का जीवन बीमा कवरेज मिलेगा.

अगर पिता की मौत हो जाती है तो आगे के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है. इसके अलावा उसे 25 साल का टर्म पूरा होने तक 1 लाख रुपये सालाना दिया जाता है. 25वें साल पर लंपसम मैच्‍योरिटी अमाउंट दिया जाएगा. रोड ए‍क्‍सीडेंट में पिता की मौत होती है तो नॉमिनी को सभी डेथ बेनिफिट्स के साथ 10 लाख रुपये का एक्‍सीडेंटल डेथ बेनिफिट दिया जाएगा।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment