लखनऊ के इको गार्डन में जुटे 50 हजार शिक्षामित्र:वेतन बढ़ाने और नियमित करने की मांग, CM आवास जाकर OSD से मिले
प्रदेश भर से 50 हजार शिक्षामित्र लखनऊ पहुंचे हैं। यहां इको गार्डन में वेतन बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।बारिश की वजह से आज का धरना समाप्त हो गया है। कल सुबह 10 बजे शिक्षामित्र फिर इको गार्डन पहुंचेगे। इस बीच सीएम के ओएसडी से शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों से बात हुई। ओएसडी ने मुख्यमंत्री के सामने शिक्षामित्रों की मांग रखने का भरोसा दिया।
शिक्षामित्र संघ के संगठन महामंत्री श्रीराम द्विवेदी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि हम सीएम आवास पर गए थे, मुख्यमंत्री गोरखपुर में हैं। सीएम के ओएसडी ने कहा कि मुख्यमंत्री से इस संबन्ध में बात करेंगे।
शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय घेरने और अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है। सरकार से जागने और मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे सामने अब करो या मरो की स्थिति है। इतने कम पैसों में हमारा गुजारा नहीं हो रहा है। सरकार को आश्वासन से आगे बढ़कर हमारे बारे में सोचना होगा।