महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाये जाने के सम्बंध में
उपर्युक्त विषयक कार्यालय जिलाधिकारी बरेली के पत्रांक: 471/ समारोह सहायक-2024 दिनाँक- 25-09-2024 के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनाँक 26-09-2024 को विकास भवन सभागार बरेली में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को धूमधाम से मनायें जाने हेतु निम्नवत निर्देश दिये गये हैं।
1. दिनांक 01-10-2024 को प्रातः 10:00 बजे राजकीय भवनों, समस्त सरकारी अर्दधसरकारी भवनों, कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में समस्त स्टाफ के द्वारा श्रमदान किया जाएगा जिसमें श्रमदान से पूर्व के फोटो व श्रमदान के बाद के फोटो अवश्य लिए जाएं।
2. दिनांक 02-10-2024 को प्रातः 9:00 बजे सभी राजकीय भवनों, समस्त सरकारी व अर्धसरकारी भवनों, कार्यालयों एवं समस्त शिक्षण संस्थानों में ध्वज फहराया जाएगा इसके साथ ही महात्मा गांधी
जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया जाए।
3. महात्मा गांधी जी तथा शास्त्री जी के विचारों पर संभाषण किया जाए तथा गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम ” का सामूहिक गायन किया जाए।
4. दिनांक 02-10-2024 को अपराह्न 1:30 बजे संजय कम्युनिटी हाल बरेली में साक्षरता, पर्यावरण एवं मधनिषेध आदि विषयों पर स्पाट चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रतिभाग कराया जाए।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है, कि उक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करानासुनिश्चित करें।