निपुण भारत मिशन डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से कराये जाने वाले आकलन के संबंध में।
समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें । उक्त पत्र ईमेल द्वारा पूर्व में प्रेषित किया गया है ।
अवगत कराना है कि *शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन हेतु संशोधित लक्ष्य जारी किए गए हैं, जिसके क्रम में संशोधित शासनादेश जारी किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । उक्त के दृष्टिगत D El Ed प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन पूर्व निर्धारित तीन चरणों के स्थान पर अब केवल दो चरणों में अर्थात माह दिसम्बर 2024 एवं फरवरी 2025 में किया जाना प्रस्तावित है ।*
*अतः अपने स्तर से सर्वसंबंधित को अवगत करने का कष्ट करें।*
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*