Technology news

Mobile number rule change: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब किसी भी सिम का नंबर खरीदना नहीं रहेगा आसान जाने क्यों?

Mobile number rule change: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब किसी भी सिम का नंबर खरीदना नहीं रहेगा आसान जाने क्यों?
Written by Gaurav Singh

Mobile number rule change: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब किसी भी सिम का नंबर खरीदना नहीं रहेगा आसान जाने क्यों?

Mobile number rule change:- अब सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया है मोबाइल नंबर के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव अब आप जियो, एयरटेल, VI, बीएसएनल किसी भी सिम का नंबर लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले करना होगा यह काम सरकार ने यह बदलाव अब विदेशी नागरिकों के लिए किया गया भारत सरकार द्वारा नियमों में कुछ बदलाव किस प्रकार किया गया है कि आप नया नंबर लेते हैं तो आपको अब नंबर लेने में काफी आसानी होगी जाने किस प्रकार लें अब नया नंबर।

Mobile number rule change: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब किसी भी सिम का नंबर खरीदना नहीं रहेगा आसान जाने क्यों?

Mobile number rule change: सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब किसी भी सिम का नंबर खरीदना नहीं रहेगा आसान जाने क्यों?

यह बदलाव विदेशी नागरिकों की समस्या को देखते हुए किया गया है विदेशी नागरिकों को भारत में नंबर लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था उनकी समस्या को काम करने के लिए कुछ नियमों का बदलाव किया गया है, अब विदेशी नागरिकों को ओटीपी (OTP) लेने में पहले काफी समस्या का सामना करना पड़ता था इसी प्रकार वह सिम लेने में परेशान रहते थे अब इस परेशानी को सरकार ने नियमों में बदलाव करके खत्म कर दिया है लिए जाने विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से किस प्रकार ले सकते हैं आप (New SIM card) सिम जानें।

उन यूजर्स पर पड़ेगा इसका असर जाने?

यूजर्स पर पड़ेगा इसका असर जाने भारतीय यूजर्स पर फिलहाल इसका कोई असर नहीं है क्योंकि भारतीय यूजर्स के बदलाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसका असर केवल विदेशी नागरिकों पर पड़ेगा क्योंकि उन्हें भारत में आने के बाद नया सिम कार्ड खरीदने में काफी दिक्कत होती थी उनको आसानी से नंबर दिलाने के लिए बदलाव किया गया है अब उन्हें नंबर लेना काफी आसान हो जाएगा। क्योंकि अब मैं ओटीपी लेने के लिए ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं ईमेल के जरिए अब विदेशी नागरिक भारत में नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं। इसके आधार पर अब विदेशी नागरिकों को स्थानीय नंबर होना अनिवार्य नहीं है अब वह ईमेल पर ओटीपी के जरिए नया सिम कार्ड खरीद सकते हैं

ई केवाईसी अनिवार्य है जाने किस प्रकार कराए केवाईसी

इससे पहले भी सरकार की तरफ स्थानीय नागरिकों के लिए नए कनेक्शन के नियमों में बदलाव किया गया था। इसमें EKYC को अनिवार्य कर दिया गया था। दरअसल ये फैसला इसलिए लिया गया था। क्योंकि स्कैम लगातार हो रहे थे और कई मामलों में यूजर्स को पता भी नहीं होता था और उनके नाम से सिम हासिल कर ली जाती थी। यही वजह है कि अब अगर किसी भी यूजर को सिम हासिल करनी है तो उसे EKYC करवाना अनिवार्य है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment