Weather today

Monsoon update: यूपी के दो तिहाई हिस्से में होगी आज अच्छी बारिश, लखनऊ-कानपुर समेत इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, जानें आज का मौसम 

Written by Gaurav Singh

Monsoon update: यूपी के दो तिहाई हिस्से में होगी आज अच्छी बारिश, लखनऊ-कानपुर समेत इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, जानें आज का मौसम 

Monsoon update:- उत्तर प्रदेश के दो तिहाई हिस्से में आज भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं। बुधवार को तराई और दक्षिणी इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी। यूपी के 25 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आज भी प्रदेश के दो तिहाई हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून ट्रफ के प्रदेश के केंद्रीय हिस्से में खिसकने की वजह से बृहस्पतिवार को प्रदेश के तराई व दक्षिणी इलाकों समेत लखीमपुर खीरी, कानपुर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि में भी बारिश के संकेत हैं।

बुधवार को प्रतापगढ़ व लखीमपुर खीरी जिले में 80 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं लखनऊ, प्रयागराज और अंबेडकर नगर में 70 मिमी, हरदोई में 59.4 मिमी, शाहजहांपुर में 51 मिमी और बरेली में 31.7 मिमी. बारिश हुई।

अधिकतम तापमान की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में ओरई में सर्वाधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं वाराणसी में 34.5 डिग्री और कानपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बाराबंकी में सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तो गाजीपुर में 22 डिग्री और अयोध्या में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

 

आज भी बदली और रिमझिम बारिश के आसार

राजधानी में मंगलवार की देर रात हुई बारिश से बुधवार की सुबह मौसम सुहाना हो गया। रिमझिम बारिश से तापमान में भी गिरावट आई और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। सुबह देर तक हुई बारिश की वजह से काम पर निकले लोगों को छतरी और रेनकोट का सहारा

लेना पड़ा।

 

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment