Primary ka master

स्कूल में नाचने के लिए खड़ी हुईं टीचर्स, 2 को आने लगी शर्म, तो अकेले ही डांस सीनियर मैडम करने लगी गजब का डांस, वायरल वीडियो 

Written by Gaurav Singh

स्कूल में नाचने के लिए खड़ी हुईं टीचर्स, 2 को आने लगी शर्म, तो अकेले ही डांस सीनियर मैडम करने लगी गजब का डांस, वायरल वीडियो 

 

टीचर्स को हमेशा गंभीर, गुस्से में और पढ़ाई-लिखाई की बातें करते देखा जाता है. इस वजह से छात्रों के जहन में भी उनकी छवि सख्त मिजाज वाले व्यक्ति की बनी होती है. पर सच तो ये है कि वो भी इंसान हैं, उन्हें भी नाचना-गाना और जिंदगी एंजॉय करना पसंद है. जब-जब टीचर्स को ऐसा करने का मौका मिलता है, तो वो उस मौके को नहीं जाने देतीं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ टीचर्स ऐसा ही करते दिखाई दे रही हैं. पर लोगों का पूरा ध्यान एक सीनियर मैडम (Teacher dance on Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Song) पर है, जिन्होंने बाकी की टीचर्स को डांस के मामले में मात दे दी.

 

इंस्टाग्राम यूजर दीपांजलि @deepanjalichetia एक स्कूल में टीचर हैं. टीचर्स डे के मौके पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो स्कूल में दो और टीचर्स के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. ये टीचर्स डे (Teacher dancing on Teachers Day event viral video) का फंक्शन है जिसमें छात्र भी बैठे हैं. इतने बच्चों और स्कूल प्रशासन के बीच बैठकर यूं डांस करना बड़ी बात है. इसी वजह से दो टीचर्स शर्माती दिख रही हैं.

करना बड़ी बात है. इसी वजह से दो टीचर्स शर्माती दिख रही हैं.

टीचर ने किया गजब डांस

मगर दीपांजलि का कॉन्फिडेंस देखने लायक है. जैसे ही तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया गाना बजता है, दीपांजलि नाचना शुरू कर देती हैं. बाकी टीचर्स सिर्फ उनके सपोर्ट में वहां खड़ी हैं. दीपांजलि हुबहू स्टेप कॉपी कर रही हैं और बड़े ही मजेदार अंदाज से नाच रही हैं. उन्हें देखकर बाकी बच्चे तालियां बजा रहे हैं. साथ ही चीख-चीखकर उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment