अक्टूबर से परिषदीय विद्यालों का समय पूर्व की तरह प्रातः 8:00 बजे से अपराह 2:00 बजे तक करने के सन्दर्भ में।
महोदय,
संगठन आपको सादर अवगत कराना चाहता है कि वर्तमान समय में भीषण गर्मी एवं उमस हो रही है और मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान है। पूर्व कि भौति दिनांक 01 अक्टूबर 2024 से परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक का हो जाएगा जिससे कि बच्चों को गर्मी एवं उमस के कारण पठन पाठन में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। विद्यालय समय अवधि अब गर्मी और सर्दी दोनों ऋतुओं में समान है। गर्मी एवं उमस के कारण अक्टूबर माह में भी विद्यालय का समय प्रातः 8:00 से अपराहन 2:00 बजे तक रखने में छात्रों के अध्ययन का कोई नुकसान नहीं होगा अपितु यह उनके लिए सुविधाजनक रहेगा ।
अतः संगठन आपसे अनुरोध करता है कि छात्राओं के हित को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों का समय अक्टूबर माह में भी पूर्व की तरह प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक करने का कष्ट करें।