Primary ka master

ऑनलाइन गेमिंग आईडी के नाम पर 95 हजार ठगे, शिक्षक से ठगी करने के आरोपियों का खाता सीज

Written by Gaurav Singh

ऑनलाइन गेमिंग आईडी के नाम पर 95 हजार ठगे, शिक्षक से ठगी करने के आरोपियों का खाता सीज

गेमिंग आईडी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उनकी 1.50 लाख रुपये में बनाई गेमिंग आईडी खरीदने की बात कही थी। वहीं, शिक्षक से 1.16 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर का बैंक खाता साइबर सेल ने सीज कर दिया है।कानपुर में गेमिंग आईडी खरीदने के नाम पर 95 हजार की ठगी का आरोप लगाया गया है। हरजेंदर नगर निवासी मनीष चौधरी के अनुसार कुछ दिनों पहले शिवम नाम के युवक उनको फोन किया। इस दौरान आरोपी ने उनकी 1.50 लाख रुपये में बनाई गेमिंग आईडी खरीदने की बात कही। आरोप है कि शिवम ने उन्हें केवल 55 हजार रुपये देकर उनकी गेमिंग आइडी हड़प ली। उन्होंने चकेरी पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षक से ठगी करने के आरोपियों का खाता सीज

काकादेव में शिक्षक से 1.16 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर का बैंक खाता साइबर सेल ने सीज किया। आरोपियों ने पीड़ित को परिवार समेत गोली से भूनने की धमकी दी थी। शास्त्रीनगर निवासी सुधांशु मिश्रा के पास 15 सितंबर को एक-के बाद एक कई कॉल आई। एक आरोपी ने आतंकवादी संगठन का सदस्य मुबारिक खान बताकर 10 लाख रुपये मांगे।

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

विरोध करने पर आरोपी ने उनका अश्लील वीडियो बनाकर रिश्तेदार को भेजा दिया था। इसके बाद दूसरे आरोपी ने पूर्व सीबीआई डायरेक्टर राकेश अस्थाना बताकर समझौता कराने के नाम पर 1.16 लाख रुपये की ठगी की थी। घटना का एहसास होने पर उन्होंने काकादेव थाने में मामला दर्ज कराया था। काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों का खाता सीज कर दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment