PM Surya Ghar Yojana : मध्यम वर्ग को 75 फीसदी की सब्सिडी आवेदन प्रक्रिया शुरू
केंद्र सरकार की हर घर सोलर अभियान के तहत चलाई जा रही पीएम सूर्य घर योजना के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान तेज हो गया है। मंगलवार को नेडा ने रामपुर गार्डन स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन कर लोगों को योजना के संबंध में जानकारी दी गई। योजना के तहत सरकार 75 फीसदी या फिर अधिकतम 1.20 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। यूनिवर्सल इंटर प्राइजेज के विपिन सक्सेना ने बताया कि जिले में अब तक 85 से ज्यादा लोग पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं। एक से तीन किलो वाट तक बिजली भार वाले उपभोक्ताओं के लिए यह काफी मुफीद है। 75 हजार रुपये कीमत का एक किलोवाट सौर पैनल लगवाने के लिए कम से कम दस प्रतिशत रकम जमा कर सकते हैं। बाकी किस्त के रूप में जमा कर सकते है। इस पर सरकार की ओर से 45 हजार रुपये तक सब्सिडी मिलेगी।
दो किलोवाट पैनल की लागत 1.20 लाख रुपये है। इसके लिए उपभोक्ता को 12 हजार रुपये भुगतान करना होगा। सरकार की ओर से उसे 90 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। पीएम सौर घर योजना के तहत फिलहाल 10 किलोवाट तक के सौर पैनल लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शनी में अधीक्षण अभियंता अंबा प्रसाद वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता सुरेंद्र गौतम, सतेंद्र चौहान आदि ने जानकारी दी।