Teacher News: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका की पीटाई कर दी, आदेश फाड़ दिया क्या है पूरा मामला
प्राथमिक विद्यालय सराय खंडेराय: बेसिक शिक्षा विभाग यह खबरें ज्यादा आती रहती है कभी शिक्षकों में किसी बात को लेकर बहस करना लड़ाई बच्चों के सामने यह खबरें तैनात सहायक अध्यापिका teacher ने आदेश को दरकिनार करते हुए प्रधानाध्यापिका की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत डीएम से की गई। प्रकरण समझने के बाद डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के बाद कार्रवाई action का आदेश सुनाया है। इसे लेकर विभाग में खलबली मची हुई है।
प्रधानध्यापिका मधु मिश्रा का आरोप है कि अस्वस्थता के कारण 11 सितंबर को न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता Competition में बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए स्कूल की सहायक अध्यापिका को आदेश दिया था। कक्षा में आदेश पंजिका पहुंचने पर गुस्साई सहायक अध्यापिका ने नाराजगी जताते हुए आदेश फाड़ दिया। पूछने पर उनके साथ मारपीट करने लगी। दूसरे सहकर्मियों के बीच-बचाव पर विवाद शांत हुआ। उच्च अधिकारियों से पहचान होने की धमकी Threat दी। सहायक अध्यापिका पर आरोप है कि इसके पूर्व भी वह स्टॉफ और अभिभावकों से दुर्व्यवहार कर चुकी हैं। इस मामले की शिकायत प्रधानाध्यापिका ने शुक्रवार को डीएम से की। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।