Primary ka master

Primary school News: तबादले में आए व अन्य 35 स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर असमंजस

Written by Gaurav Singh

Primary school News: तबादले में आए व अन्य 35 स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान पर असमंजस

लखनऊ, लेखा कार्यालय से दूसरे जिलों से तबादले में आए करीब 60 शिक्षकों और अन्य 35 स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन के बिल पारित न किये जाने पर शिक्षक संघ ने ऐतराज जताया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्रा ने दो दिन में भुगतान न होने पर 19 अक्टूबर को शिक्षक संघ शिक्षा भवन पर प्रदर्शन करेगा। बुधवार को जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतउल्लाह खां आदि ने डीआईओएस राकेश कुमार व लेखाधिकारी प्रदीप कुमार से वार्ता के साथ ही ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने शिक्षकों के वेतन भुगतान का आश्वसन दिया।

दीपावली से पहले वेतन का भुगतान किया जाए

 

उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने भी डीआईओएस राकेश कुमार से मुलाकात कर तबादले में आए व अन्य स्कूलों के शिक्षकों के वेतन का भुगतान दीपावली से पहले करने का आग्रह किया। श्री वर्मा ने बताया कि जब मुख्यमंत्री कह रहे हैं दीपावली से सभी का वेतन दे दिया जाए। फिर अधिकारी क्यों हीलाहवाली कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तबादले में आए शिक्षकों को जुलाई से वेतन नहीं मिला है। अन्य स्कूलों के शिक्षकों वेतन दो से तीन माह का बकाया है।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment