Sarkari Naukri:- ISRO में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख तक, आवेदन प्रक्रिया शुरू
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने तकनीकी सहायक, तकनीशियन ‘बी’सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मैकेनिकल : प्रथम श्रेणी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा।
वेल्डर : SSLC/SSC पास होना चाहिए। साथ ही NCVT से वेल्डर ट्रेड में ITI/NTC/NAC होना चाहिए।
भारी वाहन चालक ‘A’- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से SSLS/SSC/मैट्रिक/10वीं कक्षा पास। 05 वर्ष का अनुभव जिसमें कम से कम 03 वर्ष भारी वाहन चालक के रूप में और शेष अवधि में लाइट मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा HVD लाइसेंस और पब्लिक सर्विस बैज होना चाहिए।
हल्के वाहन चालक ‘A’- उम्मीदवारों को SSLC/SSC/मैट्रिक/10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास लाइट वाहन चालक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव और वैलिड LVD लाइसेंस होना चाहिए।
कुक : उम्मीदवारों को SSLC/SSC पास होना चाहिए। साथ ही एक अच्छी तरह से स्थापित होटल/कैंटीन में समान क्षमता (रसोइया के रूप में) में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : 18 – 35 वर्ष
सैलरी
मैकेनिकल : 44,900 – 1,42,400 रुपए प्रतिमाह
इलेक्ट्रिकल : 44900 – 142400 रुपए प्रतिमाह
वेल्डर : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
ट्यूनर : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
फिटर : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
मशीनिस्ट : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह
भारी वाहन चालक ‘ए’: 19900 – 63200 रुपए प्रतिमाह
हल्के वाहन चालक ‘ए’ : 19900 – 63200 रुपए प्रतिमाह
कुक : 19900 – 63200 रुपए प्रतिमाह
selection process
रिटन एग्जाम
स्किल टेस्ट
apply
ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं।
करंट अपॉर्चुनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें।
सभी जानकारी दर्ज करें।
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।