Scholarship Ragistration: छात्रवृत्ति के लिए इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया
उम्मीदवार यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट-scholarship.up.gov.in. के साथ किसी भी जन सुविधा केंद्र से भी अभिलेख ले जाकर आवेदन कर सकता है।
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता की जरूरत है. आज उच्च शिक्षा पहले से कहीं अधिक महंगी है. जिससे छात्रों को अपने पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेजों में पढ़ना कठिन हो रहा है. प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इसलिए भारत सरकार उन्हें छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद प्रदान करती है. पहले विभिन्न शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया लंबी और मुश्किल होती थी. सरकार द्वारा शैक्षिक छात्रवृत्तियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता था।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मान्यता प्राप्त नवीन संस्थानों को मास्टर डाटा में सम्मिलित होने के लिये एैश कोड के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर 30 सितम्बर 2024 तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. श्री शंकर ने बताया कि सम्बन्धित संस्थान रजिस्ट्रेशन के पश्चात सम्बन्धित विश्वविद्यालय स्तर से सत्यापन के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से मास्टर डाटा में सम्मिलित हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिन संस्थानों को अभी तक एैश कोड प्राप्त नहीं हुआ, ऐसे संस्थान संबंधित विश्वविद्यालय/एफलियेटिंग एजेंसी से अपना एैश कोड शीघ्र प्राप्त कर लें.
उम्मीदवार यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट-scholarship.up.gov.in. के साथ किसी भी जन सुविधा केंद्र से भी अभिलेख ले जाकर आवेदन कर सकता है. रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन रसीद खुल जाएगी. आवेदन करते समय सामने पहला विकल्प Registration दूसरा विकल्प Fresh Login और तीसरा विकल्प Renewal Login का होगा.
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदारों के लिए खास बात यह भी है कि सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है. उन्हें कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.