School Closed: यूपी के 1 से 12वीं तक के विद्यालय का रहेगा अवकाश, स्टाफ को करना होगा अपना विभागीय कार्य
गर्मी, उमस के कारण विद्यालयों का अवकाश
School Closed: यूपी के उत्तर प्रदेश जिले के एटा जनपद में 2 दिन का विद्यालय का अवकाश किया गया है यह अवकाश गर्मी उम्र से लोगों का बुरा हाल होने के कारण अवकाश किया गया है यह 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है और उसके अतिरिक्त विभागीय कार्य चलते रहेंगे। और यह अवकाश जिला विद्यालय निरीक्षक में पत्र जारी करके किया है 2 दिन पहले गर्मी से एटा के केंद्रीय विद्यालय में सुबह 33 बच्चे बेहोश हो गए थे और उन्हें तत्काल अस्पताल में पहुंचा था और डॉक्टरों की टीम भेज कर 119 बच्चों का परीक्षण कराया डिप्टी सीएम ने भी घटना पर दुख जताया है।
जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने बच्चों के बेहोश होने का मुख्य कारण गर्मी और उमस को बताया है इसके बाद बच्चों की बेहोश की खबरें आने के कारण गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक में पत्र जारी कर दो दिन तक सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है हाल के उन्होंने पत्र में यह सब बोल दिया है कि कार्यालय खुले रहेंगे साथ ही सरकारी स्कूल भी खुले रहेंगे प्राचार्य शिक्षक कर्मचारी अपना विभागीय काम करेंगे और 2 दिन के बाद यह विद्यालय यथावत इस समय पर खुलेंगे दो दिन तक आपका अवकाश रहेगा उसके बाद यह विद्यालय इस समय पर खुले रहेंगे बच्चों को विद्यालय आना होगा।