Primary ka master

School Closed: यूपी के 1 से 12वीं तक के विद्यालय का रहेगा अवकाश, स्टाफ को करना होगा अपना विभागीय कार्य 

School Closed
Written by Gaurav Singh

School Closed: यूपी के 1 से 12वीं तक के विद्यालय का रहेगा अवकाश, स्टाफ को करना होगा अपना विभागीय कार्य 

गर्मी, उमस के कारण विद्यालयों का अवकाश 
School Closed: यूपी के उत्तर प्रदेश जिले के एटा जनपद में 2 दिन का विद्यालय का अवकाश किया गया है यह अवकाश गर्मी उम्र से लोगों का बुरा हाल होने के कारण अवकाश किया गया है यह 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है और उसके अतिरिक्त विभागीय कार्य चलते रहेंगे। और यह अवकाश जिला विद्यालय निरीक्षक में पत्र जारी करके किया है 2 दिन पहले गर्मी से एटा के केंद्रीय विद्यालय में सुबह 33 बच्चे बेहोश हो गए थे और उन्हें तत्काल अस्पताल में पहुंचा था और डॉक्टरों की टीम भेज कर 119 बच्चों का परीक्षण कराया डिप्टी सीएम ने भी घटना पर दुख जताया है।

School Closed

School Closed

जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने बच्चों के बेहोश होने का मुख्य कारण गर्मी और उमस को बताया है इसके बाद बच्चों की बेहोश की खबरें आने के कारण गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक में पत्र जारी कर दो दिन तक सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया है हाल के उन्होंने पत्र में यह सब बोल दिया है कि कार्यालय खुले रहेंगे साथ ही सरकारी स्कूल भी खुले रहेंगे प्राचार्य शिक्षक कर्मचारी अपना विभागीय काम करेंगे और 2 दिन के बाद यह विद्यालय यथावत इस समय पर खुलेंगे दो दिन तक आपका अवकाश रहेगा उसके बाद यह विद्यालय इस समय पर खुले रहेंगे बच्चों को विद्यालय आना होगा।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment