Primary ka master

स्‍कूल नहीं आया मासूम तो आग बबूला हुआ टीचर, बेरहम शिक्षक ने लात घूसों से पीटा

Written by Gaurav Singh

स्‍कूल नहीं आया मासूम तो आग बबूला हुआ टीचर, बेरहम शिक्षक ने लात घूसों से पीटा

अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के दलीलपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक प्राथमिक विद्यालय के टीचर ने कक्षा तीन के छात्र को लातों से पीटा, जिससे छात्र का एक पैर फैक्चर हो गया.

 

पीड़ित छात्र कृष्णा के पिता दिलीप ने बताया कि उनका बेटा बुखार के कारण एक दिन स्कूल नहीं गया था. अगले दिन जब वो स्कूल गया, तो टीचर ने उसकी लातों से पिटाई कर दी. छात्र के परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. इसके बाद, पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.

 

दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने टीचर से शिकायत की, तो शिक्षक ने उन्हें जाति सूचक गालियां और धमकी दी. इस घटना की जांच के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और पुलिस जुट गए हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद है. इस घटना ने समाज में टीचरों की भूमिका और छात्रों के साथ उनके व्यवहार पर पुनः विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है. यह जरूरी है कि शिक्षकों को छात्रों के साथ सहानुभूति और समझ के साथ व्यवहार करना चाहिए.

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment