School Video: स्कूल में अज्ञानता शिक्षक और ग्राम प्रधान ने फहराया उल्टा तिरंगा, मामला अब सुर्खियों
School Video:- यूपी के पीलीभीत में ज्ञान का मंदिर कहे जाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल में अज्ञानता के चलते शिक्षक और प्रधान ने संयुक्त रूप से उल्टा तिरंगा फहरा दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उल्टा तिरंगा फहराने का मामला अब सुर्खियों में है।
यह घटना मरोरी ब्लाक के अटकोना ग्राम के प्राथमिक विद्यालय की है.