Primary ka master

School Viral News: स्नैप चेट पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था टीचर, स्‍कूल में की छेड़छाड़; छात्रा डरी-सहमी, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज

Written by Gaurav Singh

School Viral News: स्नैप चेट पर आपत्तिजनक मैसेज भेजता था टीचर, स्‍कूल में की छेड़छाड़; छात्रा डरी-सहमी, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज

हल्द्वानी शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा से वहीं के शिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने स्वजन की तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी कर ली है। आरोपित शिक्षक नीरज रूबाली पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा से वहीं के शिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं, शिक्षक ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे।

आरोपित पर कार्रवाई को लेकर शनिवार देर शाम रोड हंटर्स ग्रुप व छात्रा के स्वजन कोतवाली में डटे रहे। पुलिस ने स्वजन की तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी कर ली है। साथ ही छात्रा के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भिजवाया है।

रोड हंटर्स ग्रुप के पेज पर की शिकायत

रोड हंटर्स ग्रुप से जुड़े एक युवक ने बताया कि उनकी टीम का इंटरनेट मीडिया में पेज बना है। जहां पर परेशान बहन-बेटियां अपनी शिकायतें करती हैं। शनिवार शाम एक किशोरी ने उन्हें मैसेज कर कोतवाली के बाहर मदद के लिए बुलाया। किशोरी डरी-सहमी थी। उसने बताया कि वह एक स्कूल में 10वीं की छात्रा है।

यहां का शिक्षक उससे कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा है। उसे स्नैप चेट पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस पर ग्रुप के सदस्यों ने छात्रा के स्वजन से बात की। देर शाम ग्रुप के सदस्य, छात्रा व उसके स्वजन कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपित शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की।

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment