Viral Video news

School Viral Video: शिक्षिका को वीडियो बनाने का खूब चढ़ा नशा! स्कूल में ही बना डाली वीडियो बच्चों को पढ़ाना छोड़ वीडियो बनाने में लगी शिक्षिका

Written by Gaurav Singh

School Viral Video: शिक्षिका को वीडियो बनाने का खूब चढ़ा नशा! स्कूल में ही बना डाली वीडियो बच्चों को पढ़ाना छोड़ वीडियो बनाने में लगी शिक्षिका

Social Media के दौर में कब कौन वायरल हो जाए यह कह पाना मुश्किल है. आए दिन लोग रील्स और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. उसी में से कोई वीडियो उनका वायरल हो जाता है. हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म स्त्री-2 का एक गाना ‘आज की रात…’ को लोगों ने इतना पसंद किया कि इस पर खूब रील्स बनाए जा रहे हैं. इसी गाने पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें क्लासरूम में एक मैडम हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है. हालांकि इसकी पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर लिखा गया है, “इस तरह का रील्स विद्यालय में बनाने वाली महिला शिक्षिकाओं पर कब कार्रवाई करेगा शिक्षा विभाग? ये किस तरह का माहौल सेट किया जा रहा है विद्यालय में?” वीडियो शेयर करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को टैग किया गया है।

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए शिवम बाजपेई ने लिखा है, “क्या क्लासरूम में डांस करना सही है? यही सवाल उठाते हुए लेडी टीचर पर कार्रवाई की बात कही जा रही है. प्रकरण बिहार का बताया जा रहा है.”

फेसबुक पर यूजर्स कर रहे एक से एक कमेंट

Classroom डांस का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा तो यूजर्स कमेंट भी करने लगे. इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भैया बिहार में बहार है स्कूलों में डांस बाजार है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाली को शिक्षक बनाएगी सरकार तो फ्री में नृत्य ही दिखाएंगी ना.” एक और यूजर ने लिखा, “सबको ही तमन्ना भाटिया बनना है ।

School Holiday October: बच्चों की हुई मौज! अब अक्टूबर महीने में बच्चों की इतने दिन रहेगा अवकाश

परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2024 देखें व करें डाउनलोड: Download Holidays List Basic Shiksha Parishad 2024

Salary Account: सैलरी अकाउंट की सुविधाएं और प्लान: देखें कौन सी बैंक क्या-2 देती है सुविधा, प्लान की pdf फाइल करें Download

About the author

Gaurav Singh

Leave a Comment