School viral video: छात्राओ के बीच चले लात घुसे फिर बरसाए थप्पड़, जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल
School viral video:- सोशल मीडिया पर आए दोनों स्कूल की ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है लेकिन यह वीडियो स्कूल के बड़े विद्यार्थियों की है जिसमें छात्र एक दूसरे को लात से मार रही है। लेकिन आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें थोड़ा सा ट्विस्ट है. दरअसल, आपने स्कूली छात्रों को तो लड़ते कई बार देखा होगा, आज स्कूली छात्राओं को लड़ते हुए भी देख लीजिए, और लड़ाई भी ऐसी वैसी नहीं, आप वीडियो तो देखिए, आप खुद हैरान रह जाएंगे।
👇👇👇
Kalesh b/w School Girls on Road
📹 Source: Reddit
pic.twitter.com/LMZvniV62O— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 17, 2024
बाल पकड़ कर बरसाए जोरदार चांटे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो स्कूली लड़कियां आपस में कुश्तम पछाड़ा करती दिखाई दे रही हैं. किसी बात को लेकर हुई बहस एक दूसरे पर मुक्के और चांटे बरसाने तक आ पहुंची. वीडियो में छात्राएं बुरी तरह से एक दूसरे को कूटती दिखाई दे रही है, कोई बाल नोच रही है तो कोई गिरेबान पकड़ कर मुंह पर चांटे बरसाती दिख रही है. ऐसे में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।