School Viral Video: टीचर ने कहा- आप सीरियस नहीं हो अपनी पढ़ाई को लेकर…, बच्ची ने दिया ऐसा जवाब लोगों का चकरा गया दिमाग!
सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियोज हमें दिखते रहते हैं लेकिन कुछ पोस्ट ऐसे होते हैं जिसे देखकर हम सभी यही सोचने लगते हैं कि वाकई आजकल के बच्चे स्मार्टनेस के मामले में हम लोगों से भी चार कदम आगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक टीचर बच्ची से यह कह रहे हैं कि वो पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं है।
इस पर बच्ची का जवाब हैरान कर देने वाला होता है। बच्ची पूरे ब्रह्मांड में उसकी मौजूदगी कहां है वो बता देती है। बच्ची पहले ये बताती है कि मनुष्य के जीवन की उत्पति 370 करोड़ साल पहले हुई थी। साथ ही वो कहती है कि जिस यूनिवर्स को लेकर हम खुश होते हैं वैसे पता नहीं कितने यूनिवर्स मौजूद हैं। इस एक यूनिवर्स में वो कहती है कि पता नहीं कितनी गैलेक्सी और स्टार्स हैं
इस बच्चे का जवाब सुन कर मेरा तो दिमाग ही चकरा गया.. 😇 pic.twitter.com/f3ZI9JkI2H
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) August 6, 2024